पोकरण में मिले Corona पॉजिटिव, अजमेर में 25 पर मामला दर्ज

Webdunia
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (12:29 IST)
जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में मंगलवार सुबह 4 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। दूसरी ओर अजमेर में चिकित्सकों से अभद्रता करने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ये सभी पॉजिटिव दिल्ली से आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे। उधर 19 मार्च को उक्त पॉजिटिव व्यक्ति के साथ घूमने वाले इन 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बताया जाता है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इनके साथ घर-घर घूमे थे, ऐसे में आने वाले दिनों में पोकरण में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
 
चार और नए पॉजिटिव रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में पोकरण में कुल 5 कोरीना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर के सैन्य क्षेत्र में ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में एक और नागरिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जैसलमेर में अब तक 18 भारतीय नागरिक पॉजिटिव हो चुके हैं।
 
चिकित्सा दल से अभद्रता : राजस्थान में ही अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में चिकित्सा दल से की गई अभद्रता के मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
 
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के अध्यक्ष विनोद मीणा की मांग और विद्यार्थियों द्वारा सीएमएचओ कार्यालय पर जबरदस्त विरोध के बाद चिकित्सा विभाग दबाव में आया। उसके बाद मामला दर्ज कराने का रास्ता साफ हुआ। सर्वे कार्य में लगे राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी सुरक्षा की मांग पर अड़ गए थे।
 
दरअसल, सोमवार को रामगंज थाना क्षेत्र के चिश्ती नगर में मेडिकल टीम जब सर्वे करने पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हुए टीम के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ। इससे मेडिकल टीम तनाव में आ गई और बाद में सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
 
मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद : राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। गहलोत ने इस मौके सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम अपने डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं, जो भारत और दुनिया भर में कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

J&K में तेज होती आतंकी हिंसा ने बढ़ाई चिंता, किश्तवाड़ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

अगला लेख
More