7 राज्यों में पहुंचा कोरोना का JN.1 वैरिएंट, लोगों को मास्क पहनने की सलाह

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (07:34 IST)
Corona Virus India update : कोरोनावायरस एक बार फिर डरा रहा है। गोवा समेत देश के 7 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 हालांकि जानकार मान रहे हैं कि जेएन.1 संक्रामक तो है, लेकिन इससे गंभीर बीमारी का खतरा नहीं है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जेएन.1 संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 69 हो गई है। कई राज्य सरकारों ने ऐहतियातन एडवाइजरी भी जारी कर दी है। लोगों से मास्क पहनने के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
 
जेएन.1 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें मास्क पहनना, लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजना, सामाजिक दूरी जैसे कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करना, 7 दिनों के लिए घर में आइसोलेट रहना और संक्रमित मरीजों को छुट्टी देना शामिल है।
 
बुजुर्गों के लिए एहतियाती टीका लगाने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं, अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को केंद्र से कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की 30 हजार खुराकें भी मिलेंगी। कर्नाटक सरकार द्वारा ये गाइडलाइंस नए साल के आगमन के साथ ही जारी कर दी जाएंगी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 हजार 170 हो चुकी है। कर्नाटक से 34 मामले, महाराष्ट्र से 9, गोवा से 14, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। वहीं आंध्र प्रदेश में भी एक मरीज की मौत हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पंत ने पिछले सप्ताह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा था कि आगामी त्योहार को देखते हुए महत्वपूर्ण कोविड-19 नियंत्रण और प्रबंधन रणनीतियों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सलाह भी दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More