नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1192 नए मरीज सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 4178 लोगों ने इस महमारी में अपनी जान गंवाई है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4178 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 5721 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई जबकि 9324 नमूनों की जांच त्वरित एंटीजन किट से की गई।
दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,50,652 है जिनमें से 11366 उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से 5882 लोगों का उनके घर में ही इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार अब तक दिल्ली में 1,35,108 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर दूसरे स्थान जा चुके हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी के 532 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है।(भाषा)