UP में पूर्व नपा अध्यक्ष की बहू Corona पॉजिटिव, 24 परिजन क्वारंटाइन

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (16:34 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहराइच के शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला के 24 परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि बस्ती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, गोंडा के जिलाधिकारी ने रमजान के दौरान घरों में ही इबादत करने की अपील की है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बहराइच जिले में गुरुवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। महिला बहराइच भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहू है।

उन्होंने पिछले दिनों अपने बेटे की शादी की सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर उनके घर पर एक पार्टी हुई थी, जिसमे करीब 50 लोग शामिल हुए थे। महिला के 24 परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है। 
 
मोदी पर अभद्र टिप्पणी : बस्ती के शहर कोतवाली थाने में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शादाब खान नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी। दूसरी ओर, बस्ती में ही शुक्रवार को 3 नए मरीज मिलने से जिले में इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है।
 
गोंडा के जिलाधिकारी की अपील : गोंडा जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने मुस्लिम समुदाय से रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है।

जिले की सभी मनकापुर, तरबगंज, कर्नलगंज और सदर समेत चारों तहसीलों तथा सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुस्लिम धर्मगुरुओं, उलेमाओं और मौलानाओं के साथ बैठक कर घरों में रहकर इबादत करने की अपील करने को कहा गया है। 
 
जौनपुर में 12 लोग गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के विभिन्न थानों की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 अभियोग पंजीकृत कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने और उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले में 57 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More