तमिलनाडु में Corona के मामले 15 हजार के पार, 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2020 (23:29 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 759 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 15512 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के नए मामले में से 49 वे लोग हैं, जो विभिन्न स्थानों से राज्य में आए हुए हैं। चेन्नई की रहने वाली 75 वर्षीय एक महिला और चार पुरुषों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जो कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया।

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमित लोगों में कांचीपुरम और चेन्नई के एक-एक महीने के दो बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी श्रीपेरंबुदुर में ऑटोमोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियों सहित कई कंपनियों के 21 कर्मचारी भी कोविड-19 से संक्रमितों नए लोगों में शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उनमें से 18 कर्मचारी श्रीपेरंबुदूर में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया नामक कंपनी के हैं। इसको लेकर पूछे जाने पर नोकिया के प्रवक्ता ने कहा कि यूनिट में कामकाज को निलंबित कर दिया गया है और उन्होंने परिसर को संक्रमण मुक्त करने संबंधी गतिविधियां शुरू की हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि 363 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 7,491 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। चेन्नई में 624 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 9,989 पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 के 759 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,512 पहुंच गई।(भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

अगला लेख
More