COVID-19 : CM शिवराज बोले- छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आवाजाही पर लगेगी रोक...

Webdunia
रविवार, 4 अप्रैल 2021 (19:38 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 पर नियंत्रण के मद्देनजर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा। चौहान ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र से लगी मध्य प्रदेश की सीमा को पहले ही सील कर दिया है।

उन्होंने मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सावधानी के सवाल पर कहा, अब छत्तीसगढ़ से प्रदेश में आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। जिन लोगों को आवश्यक कार्य से मध्यप्रदेश में आना होगा उन्हें मानवीय आधार पर अनुमति दी जाएगी जबकि माल परिवहन जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए धैर्य की आवश्यकता है। चौहान ने कहा, सोमवार को शाम को छह बजे मैं अपने वाहन से लाउडस्पीकर से लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील करुंगा।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले दर्ज होने की खबर है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है और वहां कुल मामले 29,53,523 हो गए हैं। इसके अलावा शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 5,818 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 3,63,796 हो गई है।

चौहान ने कहा, इन राज्यों से आवश्यक और अपरिहार्य कार्यों से आने वालों की मध्यप्रदेश में जांच की जाएगी और यदि जरूरी हुआ तो उन्हें पृथकवास में रहने की शर्त के साथ अनुमति दी जाएगी, लेकिन लोगों को सामान्य आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहां से आने वाले हमारे भाई बहन हैं, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हमें ऐसे उपाय करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के तीन हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी तो प्रभावित क्षेत्रों में सीमित स्तर पर लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन पूरे राज्य में कोई लॉकडाउन नहीं होगा। चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और धर्मगुरुओं से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में तीन दिन का लॉकडाउन चल रहा है और बैतूल में दो दिवस का प्रतिबंध जारी है। उन्होंने कहा, मैं इस तरह के लॉकडाउन नहीं चाहता हूं क्योंकि यह व्यवसाय और रोजगार को प्रभावित करता है। हमारी प्राथमिकता लॉकडाउन के बिना लोगों के जीवन की रक्षा करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा रविवार को जागरूकता अभियान की घोषणा करने की संभावना है। इसके तहत भाजपा के विधायक, सांसद और अन्य नेता लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी रखने की अपील करेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More