कोरोनाकाल में भारी पड़ रही है लापरवाही, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश...

Webdunia
शनिवार, 20 मार्च 2021 (07:39 IST)
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में लोगों की लापरवाही अब सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 नियमों जैसे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और साफ-सफाई के नियमों अनुपालन करें। केंद्र ने यह निर्देश देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर दिया है।
 
सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से किए गए संवाद में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया जाता है कि वे कोविड-19 से बचने के एहतियाती कदमों को प्रोत्साहित करें और सुनिश्चित करें कि लोग मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें और साफ सफाई का ध्यान रखे।
 
भल्ला ने कहा, 'पिछले पांच महीनों में कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद गत कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। यह देखा गया है कि इसकी वजह कोविड-19 नियमों के पालन में ढील है, खासतौर पर भीड-भाड़ वाले स्थानों पर।'
 
उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों और आगामी त्योहारों के मद्देनजर यह जरूरी है कि कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां देशभर में आए कुल नए मामलों के 80 फीसदी से अधिक मामले हैं। देशभर में 24 घंटे की अवधि में कुल 39,726 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25681 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार पहुंच गया। इस राज्य में 21 लाख 89 हजार 965 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

बाला साहेब और सावरकर का अपमान करने वालों का साथ दे रहे उद्धव : अमित शाह

LIVE: खरगे ने जारी किया MVA का घोषणापत्र

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

अगला लेख
More