भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलेंगे। शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। शहर में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 नए मरीज मिलने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है।
मिश्रा ने बताया, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोपाल पर पूरा फोकस करें।'
उन्होंने कहा, 'पूरा मध्यप्रदेश कोविड—19 की बीमारी से लगभग संभल गया है। मामला केवल भोपाल का है।' यह तय किया है कि पूरा भोपाल पांच दिन खुलेगा और दो दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रहेगा।
भोपाल में अब तक कोविड—19 के कुल 2012 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 66 की मौत हो चुकी है, 1403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 543 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। (भाषा)