Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Bharat Biotech और Cadila की Corona vaccine परीक्षण के दूसरे चरण में

हमें फॉलो करें Bharat Biotech और Cadila की Corona vaccine परीक्षण के दूसरे चरण में
, बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (00:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को बताया कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech और जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही हैं, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तीसरे चरण का परीक्षण जल्द ही शुरू करने वाला है।
 

डॉ.भार्गव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त तीन कोरोना वैक्सीन चिकित्सकीय परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। डॉ. भार्गव ने कहा कि कैडिला की कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का मानव परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए वालंटियर चुने जा चुके हैं। इस वैक्सीन के तीन डोज लगते हैं 28-28 दिनों के अंतराल पर और अभी तीनों डोज बाकी हैं।

भारत बायोटेक का भी पहला चरण पूरा हो गया है और अभी उसके परिणाम की समीक्षा की जा रही है। भारत बायोटेक ने भी दूसरे चरण के परीक्षण के लिए वालंटियर का चयन कर लिया है और उन्हें दूसरी डोज लगनी बाकी है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन के लिए दूसरे चरण के परीक्षण के लिए 100 वालंटियर पर टेस्ट किया और उसके बाद सात-आठ दिन विराम लिया क्योंकि वे तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करना चाहते हैं। सीरम इंस्टीट्यूट देशभर की 14 साइट पर 1500 मरीजों पर तीसरे चरण का परीक्षण करना चाहता है।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dream11 IPL : IPL खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी सीधे UAE पहुंचेंगे