केंद्र से नाराज केजरीवाल, वैक्सीनेशन को लेकर साधा निशाना

Webdunia
बुधवार, 26 मई 2021 (17:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण चल रहा है, लेकिन कई राज्य केंद्र से वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रहे हैं। राज्यों और केंद्र के बीच वैक्सीन को लेकर तकरार जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।

केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन की खरीदारी का फैसला राज्यों पर छोड़ना गलत है। उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कल अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो केंद्र सरकार यह कह देगी दिल्ली ने अपना परमाणु बम बनाया क्या, उत्तरप्रदेश ने अपना टैंक बनाया क्या।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाना होगा, नहीं तो काम नहीं चलेगा। यह तो ऐसा हो गया जैसे मानों कल पाकिस्तान ने भारत में युद्ध छेड़ दिया और केंद्र सरकार कहती है कि दिल्ली वालो ने परमाणु बम बनाया क्या, उत्तरप्रदेश वालों ने टैंक खरीदा क्या। अगर युद्ध के समय केंद्र राज्यों से कह दे कि अपना-अपना सब संभाल लेना। ऐसे नहीं होगा, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी वैक्सीन खरीदने और आपूर्ति करने की है।
 
उन्होंने कहा कि कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माता दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है। केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पूतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन टीके की कितनी खुराकें मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 4.2 लाख लोगों की मौत

अगला लेख
More