रात के अंधेरे और कंपकंपी के बीच अमिताभ बच्चन गाते हैं गाना

Webdunia
रविवार, 26 जुलाई 2020 (21:18 IST)
मुंबई। 77 बरस के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका पूरा परिवार (जया को छोड़कर) नानावटी अस्पताल के एक ही फ्लोर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) को हराने की जद्दोजहद में जुट हुआ है। अमिताभ ने कहा 'मैं रात के अंधेरे और ठंडे कमरे में कंपकंपी के बीच मैं गाना गाता हूं...सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं...आसपास कोई भी नहीं होता।’
 
अमिताभ और अभिषेक 11 जुलाई से व ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या 17 जुलाई से नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। ये सभी कोरोना पॉजिटिव हैं और दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। रविवार को अमिताभ उपचार के दौरान जो कुछ भी महसूस कर रहे हैं, उन्होंने इस संघर्ष को साझा किया है।
 
नानावटी अस्पताल में अमिताभ सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने बीती रात अपने ब्लॉग में कहा कि इस बीमारी से पैदा हुई मानसिक स्थिति रोगी पर भारी पड़ती है क्योंकि उसे मानवीय संपर्क से दूर रखा जाता है।
ALSO READ: बीएमसी ने हटाया अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से कंटेनमेंट जोन का पोस्टर
उन्होंने कहा, कोविड-19 मरीज को अस्पताल के अलग वार्ड में रखा जाता है जिससे वह हफ्तों तक दूसरे लोगों को नहीं देख पाता। नर्स और डॉक्टर इलाज के लिए आते हैं और दवाएं देते हैं लेकिन वे हमेशा पीपीई किट्स पहने दिखाई देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनने वाले का चेहरा नहीं दिखाई देता क्योंकि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी अत्यधिक एहतियात बरतते हैं और इलाज करके चले जाते हैं।
 
अभिनेता ने कहा, चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त तक रुकने से संक्रमित होने का डर रहता है। जिस डॉक्टर के मार्गदर्शन में आपका इलाज चल रहा होता है, वह कभी आपके पास नहीं आता। उन्होंने कहा कि संवाद वर्चुअल है, जो मौजूदा हालात को देखते हुए सबसे अच्छा तरीका है लेकिन फिर भी ‘अव्यक्तिगत’ है।
 
अपने स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को अक्सर जानकारी देने वाले अभिनेता ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने का ठप्पा ऐसा है जिससे किसी मरीज को संस्थागत पृथक-वास अवधि खत्म होने के बाद भी जूझना पड़ सकता है।
अमिताभ ने कहा, क्या इसका मानसिक रूप से मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है? मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि पड़ता है। पृथक वास अवधि खत्म होने के बाद मरीजों को गुस्सा आता है, उन्हें पेशेवर मनोवैज्ञानिकों से बातचीत करने की सलाह दी जाती है।
 
उन्होंने कहा, उन्हें जनता के बीच जाने में डर या आशंका होती है कि उनसे अलग तरह से व्यवहार किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति के तौर पर व्यवहार किया जाएगा, जिसे यह बीमारी हुई। इससे वे और अधिक तनाव तथा अकेलेपन में चले जाएंगे।
 
अपनी खुद की स्थिति बताते हुए अमिताभ ने लिखा कि वह अकेलेपन में अपने आप का मनोरंजन करने के लिए गाना गाते हैं। दिग्गज अभिनेता ने कहा, ‘रात के अंधेरे और ठंडे कमरे में कंपकंपी के बीच मैं गाना गाता हूं...सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं...आसपास कोई भी नहीं होता।’ बॉलीवुड अभिनेता ने कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने की खबरों को पहले ही खारिज कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

LIVE: वायनाड में मतदान का उत्साह, हेमंत सोरेन ने भी डाला वोट

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख
More