Night Curfew : महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात और हरियाणा समेत इन राज्यों में लागू हुआ 'नाइट कर्फ्यू'

Webdunia
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (20:48 IST)
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञ भारत में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार भी सख्‍त नजर आई। जिसके बाद सरकार द्वारा जारी निर्देशों को देखते हुए कई राज्‍यों ने अपने यहां 'नाइट कर्फ्यू' लगा दिया है।गौरतलब है कि ओमिक्रॉन देश के कई राज्यों में फैल चुका है। देखते ही देखते यह दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है।

खबरों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को भांपते हुए मध्य प्रदेश 'नाइट कर्फ्यू' लगाने वाला पहला राज्‍य बन गया है। जहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। साथ ही क्लब, कोचिंग, जिम, सिनेमाघरों में वैक्सीन के दोनों डोज के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और मास्क न लगाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।

मध्यप्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है, जिसमें अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ शामिल है। इन शहरों में रात 1 से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू रहेगा।

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसी तरह ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। राज्य में यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

कुछ इसी तरह ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक में भी कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के  लिए रात में कर्फ्यू लगाने और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को निर्णय लिया। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 से सुबह पांच बजे तक रहेगा, जो कि शनिवार से लागू होगा।

सरकार ने इनडोर और खुले स्थानों कार्यक्रमों में अधिकतम लोगों की संख्या को क्रमशः 200 और  300 लोगों तक सीमित कर दिया है। यह प्रतिबंध शनिवार से शुरू होगा और पांच जनवरी तक प्रभावी रहेगा। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश देने का ऐलान किया गया है।

गुजरात में 8 शहरों में कर्फ्यू : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही ओमिक्रॉन की चिंताओं के बीच गुजरात सरकार ने शुक्रवार को 8 शहरों में रात के कर्फ्यू की अवधि 2 घंटे बढ़ा दी।
 
कर्फ्यू देर रात 1 से सुबह 5 बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। कर्फ्यू का नया समय 25 दिसंबर से अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में लागू होगा।
 
इन 8 शहरों में दुकानों, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी।
 
इसमें कहा गया है कि महामारी के मद्देनजर लगाए गए अन्य प्रतिबंध 30 नवंबर, 2021 के आदेश के अनुसार लागू रहेंगे। गुजरात में हाल ही में कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। करीब सात महीने बाद गुरुवार को एक ही दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
 
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का नया स्‍वरूप ओमिक्रॉन देश के कई राज्यों में फैल चुका है। देखते ही देखते यह दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 358 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More