नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज जब हिंदुस्तान के लोग नरेन्द्र मोदी से पूछ रहे हैं कि हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी तो भाजपा की दिल्ली पुलिस एफआईआर कर रही है, हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डाल रही है। मोदी ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, इराक आदि लगभग 94 देशों में करोड़ों वैक्सीन भेज दी। उसके कारण आज हिंदुस्तान के लोग तड़प-तड़पकर मर रहे हैं।
उन्होंने भाजपा से कहा कि आप इस तरह के प्रश्न पूछने पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। हम लोकतंत्र में रहते हैं। लेकिन अगर फिर भी आपको गिरफ्तार करने का शौक है तो ये पोस्टर आम आदमी पार्टी ने लगवाए हैं, ये पोस्टर मैंने लगवाए हैं। हमें गिरफ्तार करिए, हमारे विधायकों को गिरफ्तार करिए। जो हमारे गरीब-दुखियारे 100-200 रुपए लेकर पोस्टर लगाते हैं, जो लोग ऑटो-रिक्शा चलाते हैं उनको आप पीट रहे हैं, उनको आप थाने में बुलाकर गिरफ्तार कर रहे हैं, यह तानाशाही नहीं चलेगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जब तक दिल्ली के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल जाती, देश के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक यह मुहिम जारी रहेगी, तब तक देश के लोग आपसे पूछते रहेंगे। हम यह पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि यह पोस्टर हमने लगाया है। आपको मुकदमा करना है तो हमारे ऊपर करो उन बेचारे गरीब पोस्टर लगाने वालों पर मत करो।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान में हर तरफ लाशों के ढेर लगे हुए हैं। आज हर उम्र के लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। किसी को अस्पताल नहीं मिल रहा है, कोई ऑक्सीजन की कमी से मर रहा है, किसी को आईसीयू नहीं मिल रहा है, किसी की सड़क पर जान जा रही है, किसी की एंबुलेंस में जान जा रही है, हर तरफ लाशें ही लाशें दिख रही हैं। इतना बुरा हाल हो गया है कि क्रीमेशन सेंटर पूरी तरह से भर गए हैं। आज नदियों में हजारों लाशें तैर रही हैं। इतना भीषण रूप, इतना बुरा हाल हिंदुस्तान का कभी नहीं हुआ था। इतनी बुरी स्थिति हिंदुस्तान के लोगों की कभी नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती थी यदि किसी तरह से इन्हें वैक्सीन का डोज लग जाता। लोग रात-रात भर अपने कंप्यूटर पर बैठकर वैक्सीन का स्लॉट ढूंढ रहे हैं। आज लोग जुगाड़ लगा रहे हैं कि कैसे भी करके उन्हें वैक्सीन लग जाए। आज हमारे बुजुर्ग लोग, 45 वर्ष से ऊपर के लोग डिस्पेंसरी के सामने धक्के खा रहे हैं, उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है। इसका एक कारण यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की करोड़ों वैक्सीन विदेशों में भेज दी है। इस देश की करोड़ों वैक्सीन जो हमारे बच्चों को लग सकती थी, हमारी मांओं को लग सकती थी, जो हमारे बुजुर्गों को लग सकती थी वह वैक्सीन विदेशों में भेज दी। पाकिस्तान को भेज दी, बांग्लादेश को भेज दी, ईरान को भेज दी, इराक को भेज दी।
मोदी ने लगभग 94 देशों में करोड़ों वैक्सीन भेज दी। उसके कारण आज हिंदुस्तान के लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। और आज जब हिंदुस्तान के लोग मोदी से पूछ रहे हैं कि हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी तो भाजपा की दिल्ली पुलिस एफआईआर कर रही है, हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डाल रही है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज करावल नगर से 2 कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया है, गोंडा से 2 कार्यकर्ता, मंगोलपुरी से 2 कार्यकर्ता, रिठाला से, अंबेडकर नगर से, बुराड़ी से, कालकाजी से कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया है। लगभग 500-550 कार्यकर्ताओं को सुबह थाने बुला लिया जाता है और पुलिस रात तक उनसे पूछताछ करती है। उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह यह है कि उन्होंने मोदी से पूछा कि आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश में क्यों भेज दी?