Covid 19 : विश्व में कोरोनावायरस से 9.69 लाख की मौत, 3.15 करोड़ संक्रमित

Webdunia
बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (12:31 IST)
वॉशिंगटन /रियो डि जेनेरियो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक लगभग 9.69 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 3.15 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है।
 
अमेरिका में 69 व भारत में 56.50 लाख मरीज : वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 68,95,549 पर पहुंच गई है और अब तक 2,00,768 लोगों की जान जा चुकी है। 
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 83,347 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गई, वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1,085 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया।
ALSO READ: कोरोना से जंग, देश में 6.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच
ब्राजील में 45,58,040 संक्रमित : ब्राजील में अब तक 45,58,040 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,37,272 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11,11,157 पहुंच गई हैं तथा 19,575 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7,77, 537 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,397 लोगों ने जान गंवाई है।
पेरू में कोरोना महामारी का बढ़ा प्रकोप : पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह 6ठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,68,895 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,369 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में कोरोना से अब तक 7,05,263 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 74,348 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन दक्षिण अफ्रीका को कोरोना संक्रमितों की संख्या में पीछे छोड़कर 8वें स्थान पर आ गया है, जहां यह संख्या 6,82,267 पर पहुंच गई है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 30,904 हो गई हैं।
ALSO READ: वैक्सीन नहीं आने तक कोरोनावायरस से कैसे बचें, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया
दक्षिण अफ्रीका में नए मामलों में वृद्धि : दक्षिण अफ्रीका नए मामलों में वृद्धि के बाद अब 9वें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 6,63,282 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,118 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना कोरोना संक्रमित के मामलों में 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,52,154 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 13,952 है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 5,07,150 लोग आए हैं तथा 31,426 लोगों की मृत्यु हुई है।
चिली में 12,321 लोगों की मौत : चिली में कोरोना से 4,48,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,321 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4,29,193 संक्रमित हैं जबकि 24,656 लोगों की मौत हो चुकी है। 
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 4,06,054 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,951 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 3,52,178 हो गई है तथा 5,007 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,30,798 मामले सामने आए हैं जबकि 4,542 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
 
इराक ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा : इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,27,580 है वहीं 8,682 लोगों की मौत हो चुकी है। 
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,06,886 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,432 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,06,302 हो गई है और 7,639 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3,00,897 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,738 लोगों की मौत हुई है।
 
फिलीपींस ने जर्मनी को पीछे छोड़ा : फिलीपींस ने कोरोना संक्रमितों के मामलों में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,91,789 तथा 5,049 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2,77,412 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,405 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,52,923 पहुंच गई तथा 9,837 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
विभिन्न देशों में मौतें : कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 11,126, बेल्जियम में 9955, कनाडा में 9286, बोलीविया में 7693, नीदरलैंड्स में 6338, स्वीडन में 5870, मिस्र में 5806, चीन में 4737, रोमानिया में 4503, यूक्रेन में 3716, ग्वाटेमाला में 3137, पोलैंड में 2316, पनामा में 2285, होंडुरास में 2206, स्विट्जरलैंड में 2055 और पुर्तगाल में 1925 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान की बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

अगला लेख
More