इंदौर में Corona Positive के 84 नए मरीज मिले, 126 लोगों की मौत, 3344 कोरोना संक्रमित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 29 मई 2020 (00:19 IST)
इंदौर। कोरोना संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते ही चले जा रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम में लगी जिला प्रशासन की तमाम मशीनरी असहाय नजर आ रही है क्योंकि गुरुवार को इंदौर में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3344 पर पहुंच गया है। 4 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या भी 126 हो गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया द्वारा जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1073 रही, जिसमें से 84 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 964 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 344 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि गुरुवार को हमें कुल 583 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 33 हजार 477 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 118 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1673 हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1545 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। बुधवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 67 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2884 पर पहुंच गई है।

इंदौर में शुरू होंगे प्राइवेट डेंटल क्लीनिक : इंदौर में कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में अब सभी प्रायवेट डेंटल चिकित्सक भी अपना सहयोग देंगे। इंदौर में जल्द ही सभी प्रायवेट डेंटल क्लिनिक शुरू हो जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे। डॉक्टर्स को अपनी क्लिनिकों की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए गुरुवार से ही क्लिनिक खोलने की अनुमति दे दी गई है। 
 
इंदौर जिले में 21 और नए कंटेनमेंट एरिया घोषित : मनीष सिंह इंदौर ‍जिले में पाए गए नए कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर  21 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। जिन क्षेत्रों को कंटनमेंट एरिया घोषित किया गया है उनमें बसंत विहार कॉलोनी, राम नगर, राम बगीचा मंदिर, इतवारिया बाजार, कंडिलपुरा, राबर्ट नर्सिंग होम, रोनक विला, शेखर पार्क, कटकोदा, टीचर्स कॉलोनी, पंचशील नगर लोहा मण्डी, मंगल मुर्ति कृष्णाजी नगर शामिल है। 
 
इसी तरह बडोदियाखान, मुखर्जी नगर, सुख संपदा कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, जोसेफ कान्वेंट बिजलपुर, देवी इंदिरा नगर, सिंधु नगर, जानकी नगर एक्सटेंशन तथा स्टर्लिंग स्कायलाईन को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया के अर्न्तगत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More