कश्मीर में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 562 पर पहुंचा

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (19:10 IST)
जम्‍मू। कश्‍मीर में एक कोरोना मरीज महिला की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है। कश्‍मीर में आज 15 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्‍या 562 पहुंच गई।
 
डलगेट स्थित चेस्‍ट डिजिस अस्‍पताल के मेडिकल सुप्रींडेंट ने बताया कि जिस 80 साल की महिला की आज कोरोना के कारण मौत हुई है, वह अन्‍य कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। इससे पहले कश्‍मीर में 6 तथा जम्‍मू में 1 कोरोना पाजिटिव की मौत हो चुकी है।
 
दूसरी ओर कश्मीर संभाग में आज एक बार फिर संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्किम्स व सीडी अस्पताल श्रीनगर की लैब में जांच किए गए सैंपलों में 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ कश्मीर संभाग में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 503 हो गई है। अभी सैंपल जांच की प्रक्रिया जारी है, इसीलिए मामलों में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है। 
 
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों से प्रदेश प्रशासन चिंतित है। यहां तक कि राज्य के 20 में से 18 जिलों में संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं। कश्मीर में जहां सभी 10 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं जम्मू संभाग के 8 जिले संक्रमित हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्किम्स में करीब 630 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 10 मामले पॉजिटिव जबकि 620 निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए मामलों में बारामूला से 5, शोपियां से 4 और कुपवाड़ा से 1 शामिल हैं।
 
सीडी अस्पताल डलगेट श्रीनगर में आज जांच किए गए सैंपलों में 5 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें जिला अनंतनाग के 4 जबकि 1 पुलवामा से शामिल है। कुल मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 561 पहुंच गई है, जिनमें 58 मामले जम्मू संभाग से हैं। 
 
यही नहीं, जिला अनंतनाग में आज क्वारंटाइन केंद्र से भागने की कोशिश कर रहे मरीजों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसमें कुछ मरीजों को चोटें भी आई हैं।

इसके अलावा एक और बड़ी खबर आई है। केंद्र शासित प्रदेश लद्​दाख में 2 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। ये दोनों मरीज जिला कारगिल के सांकू गांव के हैं। इन्हें मिलाकर लद्​दाख में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More