औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6658 नए मामले सामने आए और 141 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से बीड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,439 नए मामले सामने आए और 37 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 1,306 नए मामले दर्ज किए गए और 31 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 944 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 27 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
नांदेड़ में 422 नए मामले सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 785 नए मामले और 11 लोगों की मौत, जालना में 828 नए मामले और 8 मरीजों की मौत, हिंगोली में 151 नए मामले और 8 लोगों की मौत तथा उस्मानाबाद में 783 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 1 संक्रमित की मौत हो गई। (वार्ता)