Uttar Pradesh Coronavirus Update : यूपी में Corona के 4467 नए मामले, 7 जिलों में विशेष नजर

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (02:02 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4467 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 44,563 हो गई है, जिसमें से 15,035 मरीज होम आइसोलेशन, 1325 लोग प्राइवेट हास्पिटल में हैं। 170 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती है। अब तक 66,834 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
 
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर दे रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत 7 जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज,गोरखपुर तथा बरेली में विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने डोर-टू-डोर सर्वे तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग के काम को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए, साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर द्वारा प्रतिदिन प्राप्त करने को कहा है। 
 
प्रदेश के 75 जिलों में एल-1, एल-2 तथा एल-3 स्तर के कुल 302 कोविड अस्पताल बनाए गए है। प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 95,737 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 64,188 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गई।
 
वाराणसी में कोरोना संक्रमित 4 हजार के पार, 77 मौतें : वाराणसी में शुक्रवार को 312 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जबकि एक पत्रकार समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 77 और संक्रमितों का 4065 पहुंच गया। मृतकों में वरिष्ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी शामिल हैं। गुरुवार रात उन्होंने बीएचयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
प्रयागराज में नए मिले 226 संक्रमित मरीज : प्रयागराज में शुक्रवार को नए 226 मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोविड़-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 3625 हो गई है।कुल 3625 मरीजों में 1661 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि जिले में शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता समेत 3 लोगों की मृत्यु के बाद कुल संख्या बढ़कर 69 हो गई।
 
बलरामपुर मे 17 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव : बलरामपुर में शुक्रवार को 17 पुलिसकर्मी समेत 34 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 395 पहुंच गई है। सभी संक्रमित मरीज बलरामपुर शहर, ग्रामीण के अलावा तुलसीपुर, पचपेडवा, शिवपुरा, ललिया के रहने वाले है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More