नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन संक्रमण के 32 नए मामले आए हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही।
शहर में अभी तक कुल 14,40,637 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.15 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 25,095 लोगों की मौत हुई है।
शहर में इस महीने संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है। 12 नवंबर को दो जबकि 14 और 15 नवंबर को एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण से अक्टूबर में चार जबकि सितंबर में 5 लोगों की मौत हुई थी।
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को शहर में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई। शुक्रवार को यह 0.05 प्रतिशत थी जब 30 नए मामले आए थे।