एक बार नेहरूजी पंजाब में एक सिंचाई योजना का उद्घाटन करने गए, तो अधिकारियों ने उन्हें चाँदी का फावड़ा दिया। नेहरूजी ने चाँदी का फावड़ा फेंककर पास में पड़ा लोहे का फावड़ा उठाकर उद्घाटन करते हुए कहा- 'भारत का किसान क्या चाँदी के फावड़े से खेती करता है?'
|
|
* एक बार नेहरूजी से एक अँगरेज युवती ने कहा- 'मैं हर समय विभिन्ना मंचों पर आपको देखने-सुनने की इच्छा रखती हूँ।' नेहरूजी मुस्कुराकर बोले- 'मेरे साथी कहते हैं कि मुझे चलने-फिरने और बोलने की बीमारी हो गई है। तुम कामना करो कि मेरी यह बीमारी अब और न बढ़े।'
* एक बार नेहरूजी पंजाब के एक स्थान पर एक सिंचाई योजना का उद्घाटन करने गए, तो अधिकारियों ने उन्हें चाँदी का फावड़ा थमाकर योजना का उद्घाटन करने का अनुरोध किया। नेहरूजी ने चाँदी का फावड़ा फेंककर पास में पड़ा लोहे का फावड़ा उठाकर उद्घाटन करते हुए कहा- 'भारत का किसान क्या चाँदी के फावड़े से खेती करता है?'
अधिकारीगण शर्मिंदा होकर रह गए।