छत्तीसगढ़ में मतदान शांतिपूर्ण रहा

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (22:16 IST)
PTI
रायपुर-नई दिल्ली। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में इस बार अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ है जहां दूसरे चरण में 72 विधानसभाओं के लिए मंगलवार को हुए मतदान में करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक जगह झड़प के बाद सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मृत्यु और दो अन्य के घायल होने की घटना को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

आज दूसरे चरण में 74.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया वहीं पहले चरण में बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत 18 विधानसभाओं के लिए 11 नवंबर को हुए मतदान में 75.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। 2008 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उप चुनाव आयुक्त आर बालकृष्णन ने दिल्ली में कहा, यह चुनाव शांतिपूर्ण रहा जिसमें बहुत अच्छी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में मतदान बहुत शांतिपूर्ण रहा जिसमें आज 72 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान का प्रतिशत अब तक का सर्वाधिक है। बमेतरा जिले की साजा विधानसभा में भिंडरवानी मतदान केंद्र पर आज दोपहर बाद कुछ लोगों से झड़प के बाद सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद करीब आधे घंटे के लिए मतदान रोक दिया गया और बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया।

राज्य पुलिस महानिदेशक राम निवास के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब पांच लोग नशे की हालत में भिंडरवानी गांव पहुंचे और मतदान केंद्र पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ कहासुनी शुरू कर दी जो बाद में तीखी हो गई।

गोली चलने को लेकर विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। एक में दावा किया गया है कि दुर्घटनावश गोली चल गई, वहीं दूसरे बयान में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ जवान ने तैश में आकर ट्रिगर दबा दिया।

डीजीपी ने कहा कि घटना के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सीआरपीएफ जवान को सेवा से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों को दुर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाया गया है।

राज्य की 72 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 843 उम्मीदवारों का भविष्य आज 1.40 करोड़ मतदाताओं के हाथ में था। उम्मीदवारों में 75 महिलाएं हैं। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 8.69 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामान तथा 1.3 करोड़ रुपए कीमत की 38,780 लीटर शराब जब्त की है। पेड न्यूज के कुल 22 मामले पाए गए और नोटिस भेज दिए गए हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

Share Market : भारी बिकवाली से Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा, अडाणी के शेयरों में हाहाकार

More