बिलासपुर। जिले की सभी नौ विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भीड़ के कारण इस बार मतगणना स्थल में भी एजेंटों और कर्मचारियों का खासा दबाव होने का अनुमान है। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए निर्वाचन अमले को अभी से तैयारी करनी पड़ रही है।
जिले के तीन विधानसभा में प्रत्याशियों की ज्यादा संख्या होने के कारण दो-दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ी थी। इसके अलावा भी अन्य विधानसभाओं में प्रत्याशियों की अच्छी खासी संख्या रही। प्रत्याशी बढ़ने के कारण मतगणना स्थल में उनके एजेंटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालात यह है कि नौ विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के 2412 एजेंट मतगणना स्थल में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 450 मतगणना कर्मचारी भी वहाँ ड्यूटी करेंगे।
सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टॉफ मिलाकर 3 हजार से अधिक लोग मतगणना स्थल में मौजूद रहेंगे। सबसे ज्यादा समस्या उन विधानसभाओं की मतगणना टेबल में आ रही है, जहाँ ज्यादा प्रत्याशी हैं। बेलतरा विधानसभा में 20 प्रत्याशी थे। इस तरह वहाँ प्रत्येक टेबल पर कम से कम बीस लोग मौजूद रहेंगे।
इनके एक साथ बैठने की व्यवस्था कराने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। इसी तरह कोटा और बिल्हा में भी 18-18 प्रत्याशी हैं। उनके टेबल में भी खासी भीड़ होगी। (नईदुनिया)