Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अधिक वोटिंग सत्ता पक्ष के लिए फायदेमंद

हमें फॉलो करें अधिक वोटिंग सत्ता पक्ष के लिए फायदेमंद
रायपुर। पिछले चुनाव में सबसे अधिक 87.21 फीसदी मतदान रायगढ़ जिले की सरिया विधानसभा सीट पर हुआ था, जहाँ कांग्रेस के डॉ. शक्राजीत नायक ने 37.84 वोट प्राप्त कर भाजपा के विराजेश्वर प्रधान को पराजित किया। दूसरे नंबर पर खरसिया विधानसभा सीट रही, जहाँ 83.19 प्रतिशत वोट पड़े और यहाँ से कांग्रेस के नंदकुमार पटेल ने 61.06 मत हासिल कर भाजपा के लक्ष्मीप्रसाद पटेल को शिकस्त दी।

तीसरे स्थान पर रायपुर जिले की अभनपुर सीट रही, जहाँ 81.65 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और यहाँ भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। यहाँ से कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू को 287 वोटों से पराजित किया था।

70 फीसदी से अधिक मतदान वाली जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने परचम लहराया था, उनमें मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार साय को रिकार्ड मतों से हराया। जोगी को 69.72 वोट मिले थे। इसी प्रकार कोटा में राजेंद्रप्रसाद शुक्ल, लोरमी में धरमजीत सिंह, तखतपुर में बलराम सिंह, बिल्हा में सियाराम कौशिक, अकलतरा में रामाधार कश्यप, पामगढ़ में महंत रामसुंदर दास, चांपा में मोतीलाल देवांगन, मंदिरहसौद में सत्यनारायण शर्मा, पत्थलगाँव में रामपुकार सिंह, भाटापारा में चैतराम साहू, बलौदाबाजार में गणेशशंकर वाजपेयी, पलारी में डॉ. शिवकुमार डहरिया, कसडोल में राजकमल सिंघानिया व बिंद्रानवागढ़ में ओंकार शाह विजयी हुए थे। सारंगढ़ में बसपा की कामदा जोल्हे व चंद्रपुर में राकांपा के नोबेल वर्मा चुनाव जीते।

इसी तरह 70 प्रतिशत से अधिक मतदान वाली जिन सीटों पर भाजपा ने पतह हासिल की थी, उनमें प्रेमनगर से रेणुका सिंह, बगीचा से गणेशराम भगत, जशपुर से राजशरण भगत, तपकरा से भरत साय, धरमजयगढ़ से ओमप्रकाश राठिया, लैलूंगा से सत्यानंद राठिया, रायगढ़ से विजय अग्रवाल, रामपुर से ननकीराम कंवर, सीपत से बद्रीधर दीवान, सक्ती से मेघाराम साहू, आरंग से संजय ढीढी, धरसींवा से देवजीभाई पटेल व राजिम से चंदूलाल साहू शामिल हैं। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi