Kia ने दिखाई 7-सीटर MPV Kia Carens की झलक, हाईटैक फीचर्स की भरमार

Webdunia
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (16:57 IST)
यात्री वाहन बनाने वाली कोरियाई कंपनी Kia कॉरपोरेशन ने भारत में तीन रो वाली एसयूवी कैरैंस को लॉन्च किया। कंपनी ने यहां कहा कि यह रिक्रिएशनल व्हीकल (आरवी) किआ की ओर से पेश किया गया भारत में निर्मित एक वैश्विक उत्पाद है, जो परिवार के साथ ट्रैवल करने वालों के लिए आरामदायक और एसयूवी की स्पोर्टीनेस का पैकेज है। किआ कैरैंस, भारत के साथ-साथ चुनिंदा बाजारों में 2022 की पहली तिमाही से उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 
हाई सिक्योर सेफ्टी फीचर्स : आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए डिज़ाइन की गई किआ कैरैंस एक आरामदायक और तीन-रो वाली एसयूवी है, जिसका व्हीलबेस अपने सेगमेंट में सबसे लंबा है। भारत में पहली बार कार के सभी ट्रिम्स में हाई-सिक्योर सेफ्टी पैकेज को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है, जिसमें छह एयरबैग शामिल हैं, जो इसे भारत में सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक बनाते हैं।

 
नई Carens के टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है।
 
किआ कैरैंस एक कनेक्टेड कार भी है, जो अपनी श्रेणी में कई लीडिंग फीचर्स के साथ आती है। इसी के साथ यह उद्योग में नए मानक स्थापित करती है। किआ कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सोंग ने कहा कि अपने बोल्ड डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और उद्योग की अग्रणी सुरक्षा प्रणालियों के साथ किआ कैरैंस फैमिली व्हीकल के लिए पूरी तरह से नया सेगमेंट और उद्योग में बेंचमार्क बनाने के लिए तैयार है। 
भारत में कैरैंस लॉन्च करने को लेकर किआ विशेष रूप से सम्मानित महसूस कर रही है, जहां नए विचार और इनोवेशन आकार ले रहे हैं। हमें विश्वास है कि किआ कैरैंस आधुनिक परिवारों को उनके रोजाना की ड्राइविंग के साथ ही फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव में सार्थक अनुभव देगी।
 
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, और यहां के लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं। मेरा मानना है कि यह सबसे रोमांचक सोच है, जिसे हमने कैरैंस को विकसित करते समय अपनाने का प्रयास किया। यह एक सुरक्षित कार है, फीचर्स से लैस है, इसके डिज़ाइन में कलात्मकता है, और यह उत्तम दर्जे का आराम देती है। 
 
इसमें वह सब कुछ है जो एक आधुनिक भारतीय परिवार अपने वाहन में चाहता है। सभी पहलुओं में कैरैंस, किआ की ओर से एक और सच्ची ग्राहक-केंद्रित पेशकश है। यह वाहन परिवार के आने-जाने में क्रांतिकारी बदलाव और इसे फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह हमारे समझदार भारतीय ग्राहकों को समर्पित एक और गेम-चेंजिंग उत्पाद है।

कंपनी इसे 6 और 7 दोनों ही सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि यह 3-रो व्हीकल सेगमेंट में सबसे लंबी व्हीलबेस वाली कार होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

BMW XM Label : 3.15 करोड़ की कार की भारत में इंट्री, सबसे पावरफुल कार में ऐसा क्या है खास

Triumph Speed T4 : Royal Enfield और KTM से टक्कर देने आई सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक

JSW MG Motor एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी, 4 कार करेगी लॉन्च

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

अगला लेख
More