नई दिल्ली। Nexon EV price cut : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सन ईवी (Nexon EV) के लॉन्च के 3 साल पूरे होने पर नेक्सन ईवी पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव और बेहतर रेंज के साथ नए अंदाज में प्रस्तुत करने की घोषणा की।
कंपनी ने अपने लोकप्रिय नेक्सन ईवी की कीमतों में ऐसे समय में करीब 50 हजार रुपए की कमी की गई है जब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इस श्रेणी में ईवी लॉन्च करने की घोषणा की है।
नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत पहले 14.99 लाख रुपए थी जिसे अब कम कर 14.49 लाख रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी नेक्सन ईवी मैकस मॉडल के रेंज को भी बढ़ाकर 453 किलोमीटर करने का ऐलान किया है।
ड्राइविंग और यूजर पैटर्न्स के आधार पर मिली जानकारी के साथ नेक्सन ईवी मैक्स वैरिएंट्स की रेंज 453किलोमीटर (एमआईडीसी) तक बढ़ाई गई है। यह बढ़ी रेंज 25 जनवरी 2023 से लागू हो रही है।
रेंज में यह बढ़ोतरी नेक्सन ईवी मैक्स के मौजूदा मालिकों को 15 फरवरी, 2023 से कंपनी की डीलरशिप पर एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।