MercedesBenz Cars to Become Expensive : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने सभी मॉडल की कारों के दामों में आगामी नववर्ष से तीन प्रतिशत (2 लाख से 9 लाख रूपए) तक की वृद्धि की घोषणा की है। आगामी 31 सितंबर तक की बुकिंग पर वर्तमान कीमतें लागू होंगी। कंपनी के मुताबिक नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी। मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतों में जीएलसी के लिए दो लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड मर्सिडीज-मेबैक एस-680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक की वृद्धि होगी।
जिंसों (कच्चेमाल) की कीमतें, और लगातार मुद्रास्फीति के दबाव से प्रेरित उच्च परिवहन व्यय के कारण उसकी समग्र परिचालन लागत पर काफी दबाव पड़ रहा है। कंपनी ने कहा है कि वाहनों के मूल्यों में यह हल्का सुधार लागत दबाव को कुछ हद तक कम करने और उसके व्यवसाय को मजबूती से चलाने में सहायक होगा।
कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें उन वाहनों पर लागू होगा जो वर्तमान में स्टॉक में नहीं हैं। इस तरह 31 दिसंबर 2024 तक सभी मौजूदा और भविष्य की बुकिंग के लिए वर्तमान मूल्य लागू रहेंगे। इनपुट एजेंसियां Edited by: sudhir sharma