Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

समर में करें शॉर्ट टर्म कोर्स

हमें फॉलो करें समर में करें शॉर्ट टर्म कोर्स
- पूजा डबास

ND
युवाओं में अब कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ कोई प्रोफेशनल कोर्स या हॉबी कोर्स करने की ललक खूब बढ़ती हुई नजर आ रही है। यही वजह है कि बहुतायत में बच्चे अब ऐसे कोर्स की ओर रुख कर रहे हैं जहां से वे अपना छोटा-मोटा खर्चा निकाल सकें। इसलिए अपनी पढ़ाई के साथ ही वे शौकिया तौर पर ऐसे कोर्स में भी दाखिला ले लेते हैं जहां कुछ नया भी सीखने को मिले और सुनहरे भविष्य के नए रास्ते भी खुल जाएं।

वैसे भी आजकल के युवा जल्द ही आत्मनिर्भर होने के जतन करते हैं। कॉलेज के साथ-साथ अव वे ऐसे कोर्स ढूँढते नजर आते हैं जिन्हें कर वे आसानी से पैसे कमा सकें। ऐसे ही कुछ नए कोर्स आजकल चलन में हैं जिनमें कैंडिल मेकिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, चॉकलेट मेकिंग, गिफ्ट पैकिंग आदि मौजूद हैं।

ऐसे शॉर्ट कोर्स करने का फायदा यह है कि आपको एक अलग काम करने की कला आ जाती है, साथ ही आप इस क्षेत्र में भी आसानी से अपने करियर की राहें तलाश सकते हैं।

ऐसे कई संस्थान हैं जो ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स चलाते हैं। 6 महीने से लेकर 1 साल की अवधि के ये कोर्स आपको कुछ नया तो सिखाते ही हैं साथ ही पहले से आपको फील्ड वर्क की भी जानकारी भी दे देते हैं। ताकि बाद में समय आने पर आपको उसका अच्छा ज्ञान हो।

ऐसे कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको अलग से समय निकालने की भी जरूरत नहीं, न ही कोई अलग से तैयारी करने की जरूरत है। अपने कॉलेज के समय में ही अपनी क्लास को मैनेज कर आप इनमें दाखिला ले सकते हैं। अपने समय के मुताबिक आप चाहें तो यहां एक से दो घंटे की भी क्लास ले सकते हैं। वहीं संस्थान में ही आपको सारी चीजें मुहैया करा दी जाती हैं जो भी आप सीखना चाहें। मसलन कैंडिल मेकिंग के लिए कैंडिल से लेकर सजावट का सारा सामान आपको संस्थान में ही मिल जाएगा।

ऐसे कोर्स की फीस भी अधिक नहीं होती। 10 से 15 हजार रुपए में आप चाहें तो आसानी से 6 महीने का यह कोर्स कर सकते हैं जिसके लिए आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। और पढ़ाई के साथ-साथ आसानी से इन कोर्सेस को कि‍या जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi