डीयू में दो साल का होगा पार्ट टाइम एमबीए कोर्स
दिल्ली विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम के रूप में एमबीए कोर्स दो साल का होगा। इसकी फीस भी सालाना 50 रुपए रखी गई है। 20 मार्च को हुई विद्वत परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। विवि के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में चलने वाले पार्ट टाइम एमबीए कोर्स को तीन साल की जगह दो साल करने की इजाजत दे दी गई। कोर्स की फीस बढ़ा दी गई है। इसे 50 रुपए सालाना कर दिया गया है। सांध्य में एमबीए एग्जीक्यूटिव और हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स फैकल्टी ऑफ मैनेजेमेंट स्टडीज में चलाया जा रहा है। इसके पाठ्यक्रम और कोर्स की अवधि में भी बदलाव लाया गया है।