दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय इस बार भी ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा। बुधवार को विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद ने बीटेक, एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम में आगामी सत्र में दाखिले को स्वीकृति दे दी। एआईईईई की रैंकिंग के हिसाब से 15 कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
कैंपस में आगामी सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया मार्च 2012 में शुरू की जाएगी और 31 जुलाई 2012 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। 1 अगस्त 2012 से सत्र की शुरुआत होगी। अब यहां मेजर इन इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन और माइनर इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एंड इंटेलिजेंट सिस्टम, फोटोनिक्स एंड न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग जैसे कोर्स तैयार किए हैं।