सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति को मजबूत करने की योजना बनाई है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने वित्त वर्ष 2011-12 का बजट पेश करते हुए ग्रामीण बैंकों के लिए 500 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव किया है।
वित्त वर्ष 2010-11 में ग्रामीण बैंकों को 350 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। वित्तमंत्री ने कहा कि मैं ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए उनके लिए आवंटन बढ़ाने का प्रस्ताव करता हूँ। इससे ये बैंक 31 मार्च, 2012 तक अपना सीआरएआर कम से कम 9 प्रतिशत पर रखने में सफल होंगे।