किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर कर्ज

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (16:07 IST)
FILE
सरकार ने देश के किसानों को अब चार प्रतशत के ब्याज पर कृषि ऋण देने की पेशकश की है, जो बाजार दर से तीन फीसद कम है। यह सुविधा उन किसानों को प्राप्त होगी, जो समय पर अपना कृषि ऋण चुकाएँगे। इसके साथ ही सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए ऋण देने को लक्ष्य में एक लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट प्रस्ताव में कहा कि सात प्रतिशत के ब्याज पर अल्पावधिक फसल ऋण की ब्याज सब्सिडी योजना वित्त वर्ष 2011-12 में भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए ऋण वितरण लक्ष्य को एक लाख करोड़ रुपए बढ़ाकर 4,75,000 करोड़ रुपए किया गया है। इसके अलावा बैंकों से कहा गया है कि वे लघु एवं सीमांत किसानों को ऋण उधारी देने पर ध्यान केन्द्रित करें।

उन्होंने कहा कि पिछले बजट में मैंने उन किसानों के लिए ब्याज पर दो प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत दी थी, जिन्होंने समय पर ऋण का भुगतान किया। ऐसे किसानों को मैं 2011-12 में तीन प्रतिशत की ब्याज छूट देने का प्रस्ताव करता हूँ। ऐसे किसानों के लिए ब्याज की प्रभावी दर चार प्रतिशत होगी।

खाद्य वस्तुओं की उँची मुद्रास्फीति और दलहन एवं तिलहन के लिए आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए वित्त मंत्री ने सब्जियों, दलहनों, तिलहनों, चारा और मोटे अनाज और मक्का जैसे पोषण तत्वों से समृद्ध अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की।

ऑइल पाम की खेती के लिए 300 करोड़ का प्रावधान : सरकार ने खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए देश में आयल पाम की खेती को बड़े पैमाने पर फैलाने की योजना बनाई है।

उन्होंने किसानों को बाजार के साथ जोड़ते हुए आयल पाम के बागवानी को 60,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2011-12 में 300 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री ने वर्ष 2011-12 का बजट पेश करते हुए कहा कि देश में खाद्य तेलों की कुल माँग का सिर्फ 50 फीसद ही घरेलू उत्पादन से पूरा हो पाता है। आपूर्ति की इस कमी को महँगे आयात से पूरा किया जाता है। इसलिए आयात पर निर्भरता कम करने के लिए सर्वाधिक सक्षम तिलहनी फसल पाम तेल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

More