टॉप गन मेवरिक मूवी रिव्यू

Webdunia
शनिवार, 28 मई 2022 (10:38 IST)
टॉप गन 1986 में रिलीज हुई थी और 36 साल बाद इसका दूसरा भाग 'टॉप गन : मेवरिक' रिलीज हुआ है। 36 साल का वक्त बहुत लंबा होता है और पहला भाग आज के दर्शकों में से ज्यादातर ने नहीं देखा होगा, लेकिन पहले भाग को देखे बिना भी यदि आप दूसरा भाग देखते हैं तो कोई समस्या नहीं आएगी। पहले भाग से कहानी के जरूरी तार जोड़ कर दूसरा भाग बनाया गया है जो पुरानी यादों को ताजा करते हैं और नए दर्शकों को पुरानी कहानी की झलक मिल जाती है। 
पहले भाग को टोनी स्कॉट ने निर्देशित किया था जबकि 'टॉप गन :मेवरिक' को जोसेफ कोसिंस्की ने बनाया है। मूल फिल्म का मुख्य पात्र पीट मेवरिक मिशेल (टॉम क्रूज) युवा था। उम्र उसके पक्ष में थी इसलिए उसकी कलाबाजियां विश्वसनीय थी। दूसरे भाग में पीट अब 50 के आसपास है। उसकी फिटनेस दिखाने के लिए फिल्म की शुरुआत में ही एक दृश्य ऐसा रखा गया है ताकि दर्शकों को विश्वास हो जाए। 
 
पीट को प्रशिक्षण स्कूल में पायलटों के एक ग्रुप को प्रशिक्षित करने के लिए भेजा जाता है ताकि वे एक खतरनाक मिशन को अंजाम दे सके। प्रशिक्षुओं में 'रूस्टर' ब्रैडशॉ (माइल्स टेलर) भी है जो मेवरिक के दिवंगत और सबसे अच्छे दोस्त निक 'गूज' ब्रैडशॉ की संतान है। दर्शकों की तरह ट्रेनिंग ले रहे पायलट्स को भी पीट पर संदेह है, लेकिन जब वे उसके साहसिक कारनामों से रूबरू होते हैं तो उनका हृदय परिवर्तन होता है। बाद में मिशन को कैसे पूरा किया जाता है इसके इर्दगिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। 
 
कहानी में दो पीढ़ी का टकराव तो नजर आता ही है, लेकिन जिस तरह से मिशन पूरा होता है वो बेहद रोमांचकारी है। स्क्रीनप्ले इस तरह से लिखा गया है कि फिल्म बेहद तेज गति से भागती है और दर्शक फिल्म में खो जाते हैं। हवा में जो स्टंट और थ्रिल है वो दर्शकों को भरपूर मजा देता है। फिल्म सिंगल ट्रेक पर चलती है, लेकिन कहीं कोई कमी नहीं लगती। इसके लिए फिल्म का कसावट भरे स्क्रीनप्ले की दाद दी जा सकती है। 
 
जोसेफ कोसिंस्की का निर्देशन बढ़िया है। उन्होंने फिल्म के बैलेंस को बनाए रखा है और टॉम क्रूज की फिल्म से दर्शकों को जो अपेक्षा रहती है वो पेश किया है। 
 
टाइटल रोल में टॉम क्रूज टॉप फॉर्म में हैं। बात चाहे एक्टिंग की हो या स्टंट्स की वे इतने अद्‍भुत लगते हैं कि दर्शक उनके स्टारडम से चकित रह जाते हैं। माइल्स टेलर लेफ्टिनेंट ब्रैडली 'रूस्टर' ब्रैडशॉ की भूमिका में जमे हैं। जेनिफर कोनेली, ग्लेन पॉवेल सहित सारे कलाकारों का काम उम्दा है। 
 
टेक्नीकल डिपार्टमेंट में फिल्म बेहद मजबूत है। क्लाउडियो मिरांडा की सिनेमाटोग्राफी अद्‍भुत है। जेरेमी हिंडल की प्रोडक्शन डिजाइनिंग उच्च कोटि की है। स्पेशल इफेक्ट्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स लाजवाब है। एडी हैमिल्टन की एडिटिंग शार्प है। हिंदी डबिंग बढ़िया है।  
 
टॉप गन का सीक्वल भले ही विलंब से आया हो, लेकिन मनोरंजक शैली में बनाई गई 'टॉप गन : मेवरिक' अपने पहले भाग से कहीं आगे है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बीवी नंबर 1 : सुष्मिता सेन की लंबी हाइट से सलमान खान को नहीं थीं परेशानी, जूतों में लिफ्ट लगाने से कर दिया था इनकार

शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक को फैंस मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ

कांतारा : चैप्टर 1 के कलाकारों के साथ हुआ हादसा, बस पलटने से 6 जूनियर आर्टिस्ट्स हुए गंभीर घायल

जालीदार ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

अरिजीत सिंह की वजह से मिला था आयुष्मान खुराना को पहली बार लाइव परफॉर्म करने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More