Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या है सरकार 3 में... जानिए इसकी कहानी

हमें फॉलो करें क्या है सरकार 3 में... जानिए इसकी कहानी
बैनर : एलम्बरा एंटरटेनमेंट, इरोस एंटरटेनमेंट, वेव सिनेमा, एबी कॉर्प 
निर्माता : सुनील ए. लुल्ला, राहुल मित्रा, आनंद पंडित, गोपाल शिवराम दलवी, कृष्ण चौधरी 
निर्देशक : रामगोपाल वर्मा 
संगीत : रवि शंकर, निलाद्री कुमार 
कलाकार : अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, अमित सध, रोनित रॉय, रोहिणी हट्टंगड़ी
रिलीज डेट : 12 मई 2017
सरकार वर्ष 2005 में प्रदर्शित हुई थी जिसे सफलता और सराहना मिली थी। 2008 में इसका सीक्वल 'सरकार राज' नाम से बनाया गया। नौ वर्ष बाद इसका तीसरा भाग 'सरकार 3' नाम से प्रदर्शित हो रहा है। तीनों फिल्म अमिताभ बच्चन के किरदार सुभाष नागरे को केन्द्रित रख कर बनाई गई है। 
 
अन्नू करकरे (यामी गौतम) अपने पिता की मौत का दोषी सरकार (अमिताभ बच्चन) को मानती है और बदला लेने की कोशिश में है। परिस्थितियों के मारे सरकार की व्यक्तिगत लड़ाई अपने पोते शिवाजी नागरे उर्फ चीकू (अमित सध) से चल रही है। 
राजनीतिक उठापटक भी जारी है जिससे सरकार के प्रभुत्व को खतरा पैदा हो रहा है। अपने सहयोगी गोकुल साटम (रोनित रॉय) के सहारे सरकार अपने सबसे बड़े विरोधी माइकल वाल्या (जैकी श्रॉफ) और मूडी तथा हिंसक राजनीतिज्ञ गोविंद देशपांडे (मनोज बाजपेयी) के साथ एक डील करता है। 
 
क्या होगा इस डील का? क्या सरकार अपना प्रभुत्व बरकरार रख पाएगा? क्या अन्नू अपने पिता की मौत का बदला ले पाएगी? जवाब मिलेंगे 'सरकार 3' में। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका-श्रद्धा-आलिया को पछाड़ कर फातिमा को कैसे मिली आमिर खान के साथ फिल्म?