फिल्म शोले के प्रसिद्ध किरदार सूरमा भोपाली से दुनिया भर में पहचाने गए हास्य अभिनेता जगदीप का मुंबई में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। एक कॉमेडियन के रूप में उन्हें पहचान शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से मिली और रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले में निभाए गए उनके किरदार सूरमा भोपाली ने उनकी शोहरत घर घर तक पहुंचा दी।
जगदीप का हिंदी सिनेमा में योगदान भुलाया नहीं जा सकता। 2019 में जगदीप को IIFA अवॉर्ड्स में विशेष सम्मान दिया गया था। जगदीप को हिन्दी सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जगदीप को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड डायरेक्टर रमेश सिप्पी और एक्टर रणवीर सिंह ने दिया था।
इस मौके पर जगदीप व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। स्टेज पर उनके साथ उनके बेटे और एक्टर जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और उनके पोते मीजान जाफरी मौजूद थे। IIFA में सभी एक्टर्स ने मिलकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था।
जगदीप ने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जगदीप ने अपने फिल्मी जीवन में करीब 400 फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सूरमा भोपाली नाम से ही पहचाना जाता रहा है। जगदीप साल 2012 में आखिरी बार फिल्म 'गली गली चोर है' में नजर आए थे।