रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिला। गांधी जयंती की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिला और अधिकांश शो हाउसफुल रहे।
मल्टीप्लेक्स में फिल्म को अच्छे दर्शक मिले और बढ़ी हुई टिकट रेट के बावजूद उन्होंने फिल्म को देखना पसंद किया। अरसे बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के बाहर भीड़ नजर आई।
रितिक और टाइगर की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई। एक्शन भी जबरदस्त लगा। अधिकांश दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। फिल्म के लिए अगले दिन भी अच्छे हैं। वीकेंड के बाद दशहरे की भी छुट्टी है जिसका पूरा फायदा फिल्म को मिलना निश्चित है।
पहले दिन फिल्म ने ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए 51.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर पहले दिन का कलेक्शन 53.35 करोड़ रुपये रहा जो किसी भी हिंदी फिल्म के पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का रहा था।
फिल्म ने जिस तरह से बिजनेस किया है उसे देखते हुए लग रहा है कि तीन दिन में ही सौ करोड़ और पहला सप्ताह खत्म होने के पहले 200 करोड़ के पार हो जाएगी।