विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का टीजर रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:52 IST)
12th Fail Teaser Out: विधु विनोद चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म '12वीं फेल' को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। ये फिल्म उन लाखों भारतीयों से प्रेरित एक रियल दमदार कहानी पर बेस्ड है जो सपने देखते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और फिर रीस्टार्ट करने की हिम्मत भी रखते हैं। यह विधु विनोद चोपड़ा की एक अहम परियोजना है, जो सिनेमा में एक्सीलेंस की खोज में 45 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
 
रियल लाइफ से प्रेरित फिल्म '12वीं फेल' महत्वाकांक्षी आईएएस और आईपीएस छात्रों की कहानी को समेटे हुए है। फिल्म में प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी एक अनूठी भूमिका में हैं। वहीं अब विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ ने फिल्म '12वीं फेल' के टीज़र से पर्दा उठा दिया है। ये टीज़र गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
 
 
ये फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड हैं, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार यात्रा के बारे में है। यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम - यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है। 
फिल्म एक प्रामाणिक नजरिया अपनाती है और रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माई गई है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प और उनके द्वारा विकसित की गई स्थायी दोस्ती की एक झलक देती है। यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है जो असफलताओं को #RESTART के अवसर के रूप में देखते हैं और इसमें शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित 'रीस्टार्ट' नाम का एक हाई-ऑक्टेन गाना शामिल है। 
 
फिल्म के टीजर के बारे में बात करते हुए, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, यह फिल्म हमारे संविधान की रक्षा करने वाले ईमानदार अधिकारियों और उनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखने वाले अनगिनत छात्रों को ट्रिब्यूट है। अगर यह फिल्म कुछ व्यक्तियों को भी ईमानदारी और एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा।
 
ज़ी स्टूडियोज़ के चीफ बिजनेसमैन ऑफिसर, शारिक पटेल ने कहा, 12वीं फेल छात्रों की चुनौतियों और लंबी चलने वाली दोस्ती के साथ उनके लचीलापन और प्रामाणिक स्टूडेंट लाइफ का प्रदर्शन करती है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में, यह युवाओं की भावना और विपरीत परिस्थितियों पर विजय का जश्न मनाने वाली एक आकर्षक सिनेमाई यात्रा बन जाती है।
 
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित और निर्देशित, 12वीं फेल इस साल 24 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म रंगीला में टपोरी दिखने के लिए आमिर खान ने किया था यह काम

महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक

वाइन पीने की चाह में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म

बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More