Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एयरफोर्स पायलट मैडिसन मार्श बनीं मिस अमेरिका 2024

22 वर्षीय मैडिसन मार्श की 2023 में अमेरिकी वायु सेना अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थीं

हमें फॉलो करें एयरफोर्स पायलट मैडिसन मार्श बनीं मिस अमेरिका 2024

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (15:22 IST)
  • 50 सुंदरियों को हराकर जीता खिताब 
  • जीत चुकी हैं मिस कोलोराडो का‍ खिताब
  • एयरफोर्स में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में पदस्थ
Miss America 2024 : अमेरिकी एयरफोर्स की महिला पायलट मैडिसन मार्श ने मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीत ली है। अमेरिकी वायु सेना अकादमी से स्नातक होने के कुछ महीने बाद मैडिसन ने ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन मिस अमेरिका में जाने का फैसला किया था। 
22 वर्षीय मैडिसन मार्श की 2023 में अमेरिकी वायु सेना अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थीं। इससे पहले उन्होंने मिस कोलोराडो का भी खिताब जीता था। 
 
मिस अमेरिका कंपटीशन में टेक्सास की ऐली ब्रेक्स प्रथम उपविजेता रहीं। इस प्रतियोगिता में 51 कंटेस्टेंट ने भाग लिया, जिन्होंने सभी 50 अमेरिकी राज्यों के साथ-साथ कोलंबिया जिले का भी प्रतिनिधित्व किया।
मैडिसन मार्श ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मेरे जीवन के पसंदीदा हिस्सों के दोनों पक्षों को एक साथ लाना एक अद्भुत अनुभव है और उम्मीद है कि इससे दूसरों को यह एहसास होगा कि आपको खुद को सीमित करने की ज़रूरत नहीं है। 
मैडिसन मार्श मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीतने वाली पहली अमेरिकी वायु सेना अधिकारी हैं, जो सक्रिय ड्यूटी पर भी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुजुर्ग लोगों के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग