टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह धमाकेदार तरीके से पूरा किया है। मात्र सप्ताह भर में फिल्म ने दोहरा शतक लगाते हुए 206.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.30, तीसरे दिन 45.53, चौथे दिन 36.54 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 21.60 करोड़ रुपये, छठे दिन 17.55 और सातवें दिन 15.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब निगाह 300 करोड़ रुपये की ओर है और संभव है कि फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाए।
टाइगर जिंदा है ने 50 करोड़ का आंकड़ा दो दिन में, 100 करोड़ तीन दिन में, 150 करोड़ चार दिन में और 200 करोड़ का आंकड़ा सात दिन में पूरा किया।
बाहुबली 2 (डब) के बाद वर्ष 2017 में सर्वाधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली लिस्ट में टाइगर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस फिल्म ने गोलमाल अगेन का लाइफ टाइम कलेक्शन (205.67 करोड़ रुपये) भी पार कर लिया है। यह फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। एक था टाइगर ने 198.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।