Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'द केरल स्टोरी' ने आईएमडीबी 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में किया टॉप

हमें फॉलो करें 'द केरल स्टोरी' ने आईएमडीबी 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में किया टॉप

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (13:59 IST)
The Kerala Story IMDb 2023 Rating: अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। वहीं अब यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आई है। इस फिल्म को आईएमडीबी की 2023 की अत्यधिक प्रतिष्ठित मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल हुई है।
 
यह उल्लेखनीय उपलब्धि फिल्म 'द केरल स्टोरी' की अपार लोकप्रियता और देश भर के दर्शकों पर इसके प्रभाव को उजागर करती है। 'द केरल स्टोरी' की शानदार कहानी ने दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। विपुल अमृतलाल शाह की बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और कुशल निर्देशन ने निस्संदेह फिल्म की सफलता में अहम रोल निभाया है, जिससे उन्हें आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा मिली है। 
 
webdunia
फिल्म ने अच्छी कमाई करने के साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज किया और ग्लोबल लेवल पर भी नाम कमाया है। द केरल स्टोरी का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी भी अहम भूमिकाओं हैं। 
 
द केरल स्टोरी को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंकरोल किया गया है, जिसकी स्थापना विपुल अमृतलाल शाह ने की हैं, जो फिल्म के निर्माता, क्रिएटिव डायरेक्टर और सह-लेखक हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया हैं और ये आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मैं अटल हूं' की शूटिंग हुई खत्म, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी