Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज 'तांडव' के मेकर्स के विरुद्ध कर्नाटक में मामला दर्ज

हमें फॉलो करें वेब सीरीज 'तांडव' के मेकर्स के विरुद्ध कर्नाटक में मामला दर्ज
, रविवार, 24 जनवरी 2021 (18:41 IST)
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। अलग-अलग हिस्सों में 'तांडव' के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं। अब कर्नाटक में कथित तौर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विवादास्पद वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

 
किरण आराध्या की शिकायत के आधार पर तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता फरहान अख्तर, अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब और सैफ अली खान तथा अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया ऑरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
 
शिकायत में किरण ने आरोप लगाया कि वेब श्रृंखला में भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है। इससे पहले भी ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं के विरुद्ध कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं।
 
बता दें कि 'तांडव' सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। सबसे ज्यादा विवाद जीशान अयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है। सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा है। मेकर्स की तरफ से माफी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'बेबी' के 6 साल : तापसी पन्नू बोलीं- किरदार की लंबाई नहीं, काम मायने रखता है