सुप्रिया पिलगांवकर और शाहीर शेख ने 'परफेक्ट फैमिली' को लेकर बताए अपने विचार

Webdunia
गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (11:21 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की मां-बेटे की जोड़ी- ईश्वरी और देव फिर से टेलीविजन पर लौट आए हैं!। सभी ने पर्दे पर मां-बेटे की इस जोड़ी के बीच खूबसूरत पलों को देखा है। उनके प्यार और आपसी रिश्तों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।

 
दोनों कलाकार, सुप्रिया पिलगांवकर और शाहीर शेख के बीच ऑफ-स्क्रीन भी एक खास रिश्ता है। जहां उनके किरदारों के लिए एक 'परफेक्ट फैमिली' का मतलब काफी अलग है, वहीं असल जिंदगी में, दोनों इसे लेकर एक जैसी सोच रखते हैं।
 
सुप्रिया पिलगांवकर कहती हैं, मुझे लगता है कि हर परिवार अपने अधूरे तरीकों से पूरा होता है। परिवार एक ऐसी चीज है, जिसमें हर सदस्य की अपनी विचारधाराएं और मान्यताएं होती हैं। वे हर बात पर सहमत हों या न हों… लेकिन, प्यार, विश्वास और सम्मान ही उन्हें एक साथ बांधता है और एक दूसरे के करीब लाता है। वो मेरे लिए एक आदर्श परिवार है।
 
उन्होंने कहा, 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में कहानी को जिस तरह से बताया गया है, वह मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद है, क्योंकि यह किरदारों की खामियों और असुरक्षाओं को खूबसूरती से उजागर करती है, जो अपने-से लगते हैं। हमारा कोई भी किरदार परफेक्ट नहीं है और शायद यही वजह है कि लोग इन किरदारों से काफी हद तक जुड़ जाते हैं।
 
शाहीर शेख कहते हैं, हर परिवार का खुद को व्यक्त करने का अपना अनूठा तरीका होता है – चाहे वह व्यक्तिगत रूप से हो या सामूहिक रूप से। लेकिन मैं यह महसूस करता हूं कि आपसी सम्मान और विश्वास एक ऐसी चीज है, जिससे कभी समझौता नहीं किया जाना चाहिए। 
 
शाहीर ने कहा, यह एक परिवार को परफेक्ट बनाता है, चाहे इसके सदस्यों में कितनी ही कमियां क्यों न हों। यही बात शो में हमारे किरदारों को भी खास बनाती है। जहां व्यक्तिगत रूप से उनकी अपनी सोच हैं - वे एक-दूसरे पर बिना शर्त भरोसा करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

Citadel Honey Bunny review: हनी और बनी पर बात नहीं बनी

जब बोनी कपूर पर भड़क गई थीं श्रीदेवी

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More