बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और अभी भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 2.60 करोड़ रुपये, शनिवार 4.51 करोड़ रुपये और रविवार 5.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने कुल 12.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सिम्बा ने पहले सप्ताह में 150.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 61.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सत्रह दिनों में यह फिल्म अब तक 224.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 18 वें दिन यह फिल्म 225 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की चाल
50 करोड़ : 3 दिनों में
100 करोड़ : 5 दिनों में
150 करोड़ : 7 दिनों में
175 करोड़ : 10 दिनों में
200 करोड़ : 12 दिनों में
225 करोड़ : 18 दिनों में
रणवीर सिंह का जलवा
रणवीर सिंह 'पद्मावत' के बाद लगातार दूसरी ऐसी फिल्म देने में कामयाब रहे हैं जिसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। पद्मावत ने करीब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रणवीर की इन दिनों फिल्मों ने 525 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है और यह रणवीर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। साथ ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म का सुपरहिट होना जारी है।