लॉकडाउन के दौरान नेटफिल्क्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दर्शकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ। कई नामी सितारों की फिल्में/वेबसीरिज ओटीटी पर देखने को मिली। ओटीटी का भविष्य भारत में संवर गया।
इसी को देखते हुए कई सितारे और बैनर्स भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहे हैं। इनमें यशराज फिल्म्स, अनुष्का शर्मा जैसे नाम शामिल हैं।
शाहरुख खान भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लाने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में। साथ ही उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे खुद नजर आ रहे हैं और साथ में एसआरके प्लस कमिंग सून लिखा है।
एसआरके प्लस शाहरुख के ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम होगा। यह कब शुरू होगा। इस पर क्या कंटेंट होगा ये आने वाले दिनों में पता चलेगा।