Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दहाड़ेगी 'टाइगर 3', प्राइम वीडियो पर दी दस्तक

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं

हमें फॉलो करें थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दहाड़ेगी 'टाइगर 3', प्राइम वीडियो पर दी दस्तक

WD Entertainment Desk

, रविवार, 7 जनवरी 2024 (13:19 IST)
  • प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म
  • सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम किरदार में
  • इमरान हाशमी ने निभाया है विलेन का किरदार 
Tiger 3 OTT Release : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब 'टाइगर 3' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे दी है।
 
प्राइम वीडियो ने वाईआरएफ की हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का एलान किया है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 
ये फिल्म प्राइम मेंबरशिप में लेटेस्ट एडिशन है, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अन्य ग्लोबल सुपर-हिट फिल्मों, जैसे कि पठान, वॉर, एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है के साथ शामिल हो गई है, जो फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं।
 
webdunia
एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर 3 फेमस टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म की कहानी टाइगर (सलमान खान), उसकी साथी जोया (कैटरीना कैफ) और एक असंतुष्ट आतंकवादी आतिश रहमान (इमरान हाशमी) के इर्द-गिर्द घूमती है। ख़तरा एक चुनौतीपूर्ण व्यक्तिगत मोड़ लेता है क्योंकि टाइगर को एक मुश्किल फैसले का सामना करना पड़ता है - उसे अपने देश या अपने परिवार की रक्षा करने के बीच किसी एक को चुनना होता है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेंघानी ने कहा, प्राइम वीडियो में, हम यशराज फिल्म्स की गतिशील फिल्मों के होने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। टॉप लेवल के मनोरंजन के रूप में, हम उनकी कहानियों को भारत और दुनिया भर के ग्राहकों और प्रशंसकों तक ले जाने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हैं। हमारी यशराज फिल्म्स के साथ एक लंबी और सफल साझेदारी रही है और सालों से हम भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे सफल फिल्मों का गड़ रहे हैं। 
 
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, टाइगर फ्रैंचाइज़ी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा आईपी बन रहा है, इन फ्रैंचाइज़ी में सबसे बड़े सितारे आ रहे हैं। टाइगर की लिगेसी हर किस्त के साथ और मजबूत होती गई है। हम रोमांचित हैं कि प्राइम वीडियो के साथ हमारा रिश्ता इतना उपयोगी साबित हुआ है, हमारे सबसे पसंदीदा टाइटल इस सर्विस पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बचपन में इस हादसे ने छीन लिया था इरफान खान का कॉन्फिडेंस