Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मेरा नाम जोकर के धर्मेंद्र से प्रेरित है फिल्म 'भारत' में सलमान खान का किरदार

हमें फॉलो करें मेरा नाम जोकर के धर्मेंद्र से प्रेरित है फिल्म 'भारत' में सलमान खान का किरदार
Photo : Instagram
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें फैंस खुब पसंद कर रहे हैं। अब फैंस को इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का। फिल्म भारत में दिखाए गए सर्कस वाले सीन के जरिए निर्देशक अली अब्बास जफर ने राज कपूर साहब को श्रद्धांजलि दी है।


सलमान की भारत में सर्कस के सीन 1970 में धर्मेंद्र की एक फिल्म की तरह क्रमबद्ध किए गए हैं। फिल्म में सलमान एक स्टंटमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे।
 
webdunia
फिल्म के जरिए राजकपूर साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर को श्रद्धांजलि दे रहे अली अब्बास जफर ने कहा, हमारे सर्कस सीक्वेंस राज साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर से प्रेरित हैं। हमारे सर्कस की टोली भी इंटरनेशनल है जैसी उनके सर्कस में थी।
 
webdunia
धर्मेंद्र 1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर का हिस्सा थे। सलमान के साथ उनके लगाव के बारे में उन्होंने कहा, सलमान मेरे तीसरे बेटे की तरह है। उसने न सिर्फ मुझे बल्कि मेरे पूरे परिवार को हमेशा बहुत प्यार किया है। मुझे सलमान से बहुत लगाव है। मुझे बहुत हैरत नहीं है यदि उसने अपना किरदार मुझ पर गढ़ा है। वो हमेशा कहता है कि मैं उसका रोल मॉडल हूं, बहुत अच्छा इंसान है।
 
फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। फिल्म भारत 05 जून को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लुका छुपी की सफलता के बाद बढ़े कृति सेनन के भाव, अपनी फीस में किया इजाफा