स्वतंत्र भारत की हॉकी टीम ने 1948 के ओलिम्पिक में पहला स्वर्ण पदक जीता था और इसी को आधार बना कर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर रीमा कागती ने संभाल रखी है।
फिल्म को 15 अगस्त को प्रदर्शित किया जाना है, लेकिन सुनने में आया है कि इसकी रिलीज को अब आगे बढ़ा दिया गया है जबकि फिल्म की शूटिंग तय शेड्यूल के अनुसार ही चल रही है।
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने फिल्म के निर्माताओं से गुजारिश की कि 'गोल्ड' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाए और वे मान गए।
दरअसल अक्षय कुमार टकराव को टालना चाहते हैं। अक्षय कुमार की ही एक और फिल्म '2.0' भी 15 अगस्त को रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। इस फिल्म में अक्षय, रजनीकांत और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं। इस फिल्म की रिलीज पहले भी कई बार टल चुकी है और अब 15 अगस्त को रिलीज होगी।
अक्षय नहीं चाहते थे कि गोल्ड और 2.0 में टकराव हो। 2.0 बड़े बजट की फिल्म है इसलिए अक्षय ने गोल्ड को आगे खिसका दिया। गोल्ड अब कब रिलीज होगी, फिलहाल तय नहीं हो पाया है।