Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज 'द वर्डिक्ट : स्टेट वेर्सिस नानावती' में किरदारों के असली नामों का किया गया इस्तेमाल

हमें फॉलो करें वेब सीरीज 'द वर्डिक्ट : स्टेट वेर्सिस नानावती' में किरदारों के असली नामों का किया गया इस्तेमाल
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:18 IST)
ऑल्ट बालाजी की आगामी वेब सरीज 'द वर्डिक्ट : स्टेट वेर्सिस नानावती' की कहानी 1959 की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। ऐसे में निर्माताओं ने सीरीज में वास्तिवकता बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश की है।


यह एकलौता ऐसा शो है जिसमें पात्रों के असली नामों का इस्तेमाल किया गया है जो नानावती मामले की वास्तविकता के बेहद करीब है। इससे पहले, इस केस पर बन चुकी सभी फिल्मों में काल्पनिक नामों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन 'द वर्डिक्ट : स्टेट वेर्सिस नानावती' में सभी पात्रों को असली नामों से संबोधित किया जाएगा जो ऑल्ट बालाजी की इस आगामी श्रृंखला को अधिक रोचक बनाता है।
चूंकि यह एक वेब श्रृंखला है और ओटीटी प्लेटफार्म पर कम प्रतिबंध होता है, ऐसे में निर्माताओं ने मामले से जुड़ी हर जानकारी दिखाने की पूरी कोशिश की है और उन्होंने विभिन्न पात्र और उनके दृष्टिकोण की तह तक जाने का भी प्रयास किया है।

शशांत शाह द्वारा निर्देशित, 10-एपिसोड श्रृंखला 1959 की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। जहां एक दमदार पारसी नौसेना अधिकारी ने अपने रिवाल्वर की तीन गोलियों से एक समृद्ध सिंधी व्यापारी को छलनी कर दिया था।
 
जिसके बाद उस पारसी नौसेना अधिकारी ने पुलिस के पास स्वयं अपने क्रूर अपराध को स्वीकार भी कर लिया था। छह दशकों के बावजूद, केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी अभी भी भारत में सबसे सनसनीखेज आपराधिक मामलों में से एक है। यह रोचक कहानी 30 सिंतबर से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा- 15 की उम्र में मां ने पैसों के लिए बेच दिया था, हुआ था रेप