Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का नवीनतम ट्रैक 'सिटी मार' सोमवार को होगा रिलीज!

हमें फॉलो करें 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का नवीनतम ट्रैक 'सिटी मार' सोमवार को होगा रिलीज!
, शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (14:07 IST)
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हो गया है जिसे देश की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है। यह निस्संदेह देश में सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग विषयों में से एक था। जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, सामान्य रूप से दर्शक और विशेष रूप से सलमान खान के प्रशंसकों के बीच फिल्म के गानों के प्रति जिज्ञासा अपने चरम पर है। ट्रेलर में फिल्म के एक ट्रैक 'सिटी मार' की झलक साझा की गई थी।

 
भले ही दर्शकों को चंद सेकंड्स के लिए यह गाना सुनने मिला था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी हलचल देखने मिली, जहां दर्शकों द्वारा बनाए गए मजेदार वर्शन की सोशल मीडिया पर धूम देखने मिल रही है। 
यह गीत आधिकारिक तौर पर सोमवार को रिलीज किया जाएगा। लेकिन उससे पहले निर्माताओं ने हाल ही में दिशा की एक झलक साझा करते हुए गाने का एक पोस्टर जारी कर दिया है जिसने निश्चित रूप से सभी को गाने के प्रति अधिक प्रत्याशित कर दिया है।
 
'सिटी मार' फिल्म से रिलीज होने वाला पहला गाना है। ट्रेलर में गाने की एक झलक सुनने के बाद इतना तो तय है कि यह एक एनर्जेटिक डांस नंबर होगा। इसे देखना और सुनना सभी प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होगी, क्योंकि इसमें स्वयं सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी। ट्रेलर और 'सिटी मार' के कैमियो को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह गाना सीधे म्यूजिक चार्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बना लेगा और पार्टी एंथम बन जाएगा।

 
ट्रैक का म्यूजिक देवीश्री प्रसाद ने कंपोज किया है और शब्बीर अहमद लिरिसिस्ट हैं। कमाल खान और इयूलिया वंतूर गायक हैं, वहीं शेख जानी बाशा ने इस पेप्पी डांस नंबर को कोरियोग्राफ किया है। सलमान खान के साथ फ़िल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को जी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shri Mahaveer Ji temple : जैन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री महावीर जी