Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'केजीएफ चैप्टर 2' नहीं इस वजह से पोस्टपोन हुई शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज

हमें फॉलो करें 'केजीएफ चैप्टर 2' नहीं इस वजह से पोस्टपोन हुई शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज
, गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (18:02 IST)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज काफी समय से अटकी हुई है। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। फिल्म 'जर्सी' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली थी। मगर फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया।

 
अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी। जर्सी की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर कयास लगाए जा रहे थे कि यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' से साथ क्लैश से डरकर मेकर्स ने ऐसा किया है। अब जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल ने फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने की वजह का खुलासा किया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, इस हॉलिडे वीकेंड पर हम जर्सी की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन बीच में फिल्म कानूनी मामले में फंस गई। फिर हमने कोर्ट का आर्डर आने तक फिल्म रिलीज ना करने का फैसला किया। 
 
उनहओंने कहा, कोर्ट में सुनवाई की तारीक 13 अप्रैल यानि बुधवार की रखी गई थी। ऐसे में गुरुवार को फिल्म रिलीज करना मुश्किल था। इस वजह से हमने रिलीज की डेट आगे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी। 13 अप्रैल को कोर्ट से हमें पॉजिटिव ऑर्डर मिला है। इसके चलते अब अगले हफ्ते हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता एकदम साफ हो चुका है।
 
गौरतलब है कि राइटर रजनीश जायसवाल ने फिल्म 'जर्सी' पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था और मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। फिल्म जर्सी को गौतम तिन्ननुरीक ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2019 में आई साउथ की हिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक-दूजे के हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, पंजाबी रीति-रिवाज से बंधे शादी के बंधन में