जिंदा हैं पूनम पांडे, इस वजह से उड़ाई थी अपनी मौत की झूठी अफवाह
एक पोस्ट शेयर करके पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन होने के बारे में बताया था
poonam pandey alive : एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। एक्ट्रेस की टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन होने के बारे में बताया था। हालांकि एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से किसी ने भी उनकी मौत की खबर को कंफर्म नहीं किया था।
अब पूनम पांडे की मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करके अपनी मौत की खबरों पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके कहा कि वह जिंदा है।
वीडियो में पूनम पांडे पूरी तरहफ स्वस्थ नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है।
उन्होंने कहा, वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता नहीं था। मैं आपकों यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।
पूनम पांडे के पोस्ट से साफ है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह नाटक रचा था। हालंकि एक्ट्रेस के इस तरह का भद्दा मजाक करने पर कई लोग गु्स्सा जाहिर कर रहे हैं और पूनम पांडे की क्लास लगा रहे हैं।